E-Paperधर्मयुवाराज्यलोकल न्यूज़
सड़क हादसों से बचाव के लिए संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने आवारा पशुओं के गले में बांधी रेडियम बैल्ट

काशीपुर: (आशीष रुद्रा) सड़कों पर रात के समय गायों के साथ होने वाले बढ़ते हादसों को रोकने के लिए हाल ही में एक अत्यंत सराहनीय पहल की गई है। संत रामपाल जी महाराज जी की शिक्षाओं पर चलते हुए उनके शिष्यों ने, मुनीन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट (कुरुक्षेत्र, हरियाणा) काशीपुर

गायों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने का विशेष अभियान चलाया। पूरे क्षेत्र में यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जहाँ अनेक गायों को अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया गया।

रिफ्लेक्टर बेल्ट की चमक गाड़ियों को दूर से ही सतर्क कर देती है, जिससे गायें सुरक्षित रहती हैं और चालक भी संभावित हादसे से बच जाते हैं। इस पूरी जनहितकारी सेवा का सारा श्रेय संत रामपाल जी महाराज जी को जाता है,

जिनकी प्रेरणा से समाज में ऐसी संवेदनशील और जीवनरक्षक सेवाएँ निरंतर आगे बढ़ रही हैं।


