किच्छा : युवा शक्ति संगठन कार्यकर्ताओं ने ईओ नगर पालिका का किच्छा में स्वागत किया

और नशेड़ियों द्वारा गायब किए गए नालियों के जाल को पुनः मरम्मत किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।

युवा शक्ति प्रमुख सोनू गुप्ता ने कहा कि आवास विकास एवं मेन रोड निकट सरकारी अस्पताल के पास नालियों पर जाल बने है जो या तो क्षतिग्रस्त हो चूका है या गायब ही हो चूका है जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है, उन्होंने कहा पिछले कुछ दिन पूर्व आवास विकास गुरुद्वारा चौक पर निकली शोभायात्रा में भी कई महिलाये बच्चे उस गड्डे में गिर चुके है जिससे वह चोटिल हो गए थे,आये दिन कोई न कोई वाहन भी फस जाता है, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है, उन्होंने ईओ नगर पालिका से आग्रह किया कि क्षतिग्रस्त जालियो को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। इस मौके पर संदीप बावा, आशीष कुमार वर्मा,अर्जुन सिंह खानायत, योगेंद्र चौहान मौजूद रहे



