कट्टे में मिला कल से लापता 10 साल के बच्चे का शव

हल्द्वानी (महानाद) : आज सुबह गौलापार क्षेत्र में खेतों के पास एक प्लास्टिक के कट्टे में 10 साल के बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्चा गौलापार में बटाई पर खेती करने वाले एक मजदूर का बेटा था जो कल दोपहर 12 बजे से लापता था।

आपको बता दें कि आज सुबह खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों को प्लास्टिक के एक कट्टे से तेज दुर्गंध आई, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार प्रांरभिक तौर पर बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई है।

हालांकि, इसकी अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग गुस्से में हैं और उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।



