पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद RML अस्पताल में निधन
वो लंबे समय से बीमार थे और अपने बयानों को लेकर चर्चा में थे

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है. सत्यपाल मलिक को 11 मई को किडनी में इंफेक्शन बढ़ने के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी दोनों किडनी खराब थी और उनका डायलिसिस हो रहा था. बीच में आराम मिलने पर उन्हें आईसीयू से आरएमएल के नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया था.
लेकिन बाद में फिर से नर्सिंग होम के ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मलिक का इलाज नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर ललित की देखरेख में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक सत्यपाल मलिक का निधन, 5 अगस्त आज दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर हुआ.
कुछ दिन पहले ही सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मैं रहूं या न रहूं पर मैं सच बताना चाहता हूं. उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि उन्हें सरकार किसी तरह से फंसाने में लगी हुई है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि उनके पास धन दौलत होती तो वो प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराते.
7 जून को सत्यपाल मलिक ने X पर किया था पोस्ट -नमस्कार साथियों। मैं पिछले लगभग एक महीने के करीब से हस्पताल में भर्ती हूं और किड़नी की समस्या से जूझ रहा हूं। परसों सुबह से मैं ठीक था लेकिन आज फिर से मुझे ICU में शिफ्ट करना पड़ा। मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है। मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं- जब गवर्नर के पद पर था तो उस समय मुझे 150-150 करोड़ रूपए की रिश्वत की पेशकश भी हुई परंतु में मेरे राजनीतिक गुरु किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी की तरह ईमानदारी से काम करता रहा ओर मेरा ईमान वो कभी डिगा नहीं सकें।


