पंचायत चुनाव काउंटिंग के दिन खूब बिकी फूल मालाएं, मालाकार खुश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में फूल माला बेचने वाले मालाकार खुश खुश नजर आए.

रामनगर: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना के बाद जीते प्रत्याशियों का समर्थक जमकर स्वागत कर रहे हैं. साथ ही फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया जा रहा है. जिससे मार्केट में फूल की मालाओं की एकाएक बिक्री बढ़ गई और व्यापारियों का सारा सामान बिक गया. भारी तादाद में माला बिकने से व्यापारियों के चेहरे खुशी से चमक उठे.
नैनीताल में मतगणना केंद्रों के बाहर जीत की प्रतीक्षा में खड़े प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्साह देखने लायक था. हर कोई जीत के जश्न के लिए तैयार खड़ा दिखाई दिया. इसी उत्सव में दो स्थानीय मजदूरों ने माला बेचकर अच्छी खासी कमाई की. नैनीताल के रामनगर मोहम्मद वसीम और अशरफ अली पेशे से मजदूर है. वसीम दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जबकि अशरफ शटरिंग का काम करता है. लेकिन पंचायत चुनाव का माहौल भी किसी मेले से कम नहीं दिखाई दिया. इसी सोच के साथ दोनों ने माला खरीदकर मतगणना केंद्रों के बाहर बेचना शुरू कर दिया.
मोहम्मद वसीम बताते हैं वो मजदूरी करता हूं, लेकिन सोचा कि इस बार चुनाव में माला की डिमांड जरूर होगी. उन्होंने अलग-अलग रेंज में माला थोक में खरीदी जो 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की थी. दोनों ने करीब 50 हजार से ज्यादा की माला बेची. अशरफ अली ने भी शानदार बिक्री की, उन्होंने बताया मैंने अकेले ही करीब 10 हजार से अधिक मालाएं बेची, बिक्री से 60 से 70 हज़ार रुपए की आमदनी हुई है. जहां एक तरफ प्रत्याशी मतगणना के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा था, वहीं दूसरी ओर वसीम और अशरफ इसे रोजगार का साधन बनाया और अपनी आर्थिकी मजबूत की. जानकारी के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. जीत के ऐलान के साथ समर्थकों की भीड़ भी जश्न में डूबी रही और हारे प्रत्याशी चुपचाप घर की ओर निकल गए.

